Srinagar Encounter: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक ढेर
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
यह भी पढ़ें: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जिंदा पकड़ा गया हिज्बुल का आतंकी, दूसरा ढेर
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह शोपियां शहर से आठ किलोमीटर दूर रेबान में राष्ट्रीय राईफल्स (आरआर), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। जब सुरक्षा बल गांव में एक विशेष इलाके की ओर बढ़ रहे थे तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: शोपियां के मुठभेड़ में भारतीय जवानों को मिली बड़ी सफलता, दो आतंकवादी ढेर, जारी है अभियान
Encounter underway between security forces and militants in Jammu and Kashmir's Shopian district: police
— Press Trust of India (@PTI_News) March 9, 2020
उन्होंने बताया कि अंतिम रिपाेर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी है। एक घर में दो और आतंकवादियों के छिपे होने की रिपोर्ट मिली है।
यह भी पढ़ें: पुलवामा में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को किया ढेर
इस दौरान अतिरिक्त सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों को किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है।(वार्ता)