Encounter in Varanasi: वाराणसी में फायरिंग कर रहे बदमाश को पुलिस ने ऐसे किया काबू

डीएन ब्यूरो

वाराणसी में पुलिस की बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार


वाराणसी: जनपद में सारनाथ थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के सिंहपुर रिंगरोड के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सारनाथ पुलिस सिंहपुर रिंगरोड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उसने पुलिस फायरिंग कर दी और भागने लगा। 

यह भी पढ़ें | Varanasi News: वाराणसी में भाजपा पार्षद के पति को बंधक बनाया, घटना का विडियो वायरल

इसके बाद पुलिस ने बाइक का पीछा किया और सिंहपुर अंडरपास पर घेराबंदी कर ली। जवाबी कार्रवाई में बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। 

घायल बदमाश की पहचान आजमगढ़ जनपद निवासी विशाल भारती के रूप में हुई है। वह बेनीपुर अकथा में रह रहा था। वह चोरी और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है और लगभग एक दर्जन मामलों में वांछित है।

यह भी पढ़ें | Varanasi News: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर करवा दिया गर्भपात










संबंधित समाचार