हरदोई में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़, सात गिरफ्तार, सरगना को लगी गोली

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के अतरौली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस और सर्विलांस टीम की गोकशी करने वाले एक गिरोह से मुठभेड़ हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 April 2024, 5:30 PM IST
google-preferred

हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के अतरौली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस और सर्विलांस टीम की गोकशी करने वाले एक गिरोह से मुठभेड़ हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस की मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में गोकशी करने वाले शातिर गैंग का सरगना पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ हैं जो अम्बेडकर नगर जिले का रहने वाला है जबकि गैंग के छह अन्य सदस्यों को मौके पर पकड़ा गया है जो राजस्थान और अमेठी जिले के रहने वाले है ।

पुलिस और गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन सिपाही भी मामूली रूप से घायल हुए है। पुलिस ने मौके से दो बाइक और बदमाशों के पास से चार असलहे व कारतूस बरामद किये है।

पुलिस ने मुठभेड़ में घायल गोकशी करने वाले आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है

Published : 
  • 22 April 2024, 5:30 PM IST