खजनी में बिजली विभाग ने बिजली चोरों पर कसा शिकंजा, 112 कनेक्शन काटे
यूपी के खजनी ने बिजली विभाग ने बिजली चोरों पर बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ख़जनी: बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और बकाया वसूली के उद्देश्य से चलाये गए मेगा ड्यू अभियान के तहत आज गुरुवार को विभाग की टीम ने लगभग 112 कनेक्शन काट दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभियान के दौरान बिजली चोरी, ओवर लोडिंग और भारी बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
सहायक अभियंता अखिलेश मल ने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे और किसी भी कनेक्शन धारी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें |
UP PCS-PPS Transfer: यूपी में 16 PCS और 8 PPS अफसरों का तबादला
उन्होंने कहा कि बिजली चोरी और ओवर लोडिंग से न केवल बिजली की बर्बादी होती है बल्कि इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है।
यह अभियान प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार बिजली चोरी और बकाया वसूली पर अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कनेक्शनों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
सहायक अभियंता ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली का सदुपयोग करें और अपने बिल समय से जमा करें। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग बिजली चोरी और बकाया वसूली के खिलाफ लगातार कार्रवाई करता रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Sambhal Violence: संभल पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, जानिये हिंसा की जांच पर बड़े अपडेट
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: