विद्युत संशोधन विधेयक के विरोध में बिजलीकर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार, जानिये पूरा मामला
इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2022 को लोकसभा में रखे जाने के विरोध में देश के 27 लाख बिजली कर्मचारी और इंजीनियर आठ अगस्त को काम छोड़ कर प्रदर्शन करेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2022 को लोकसभा में रखे जाने के विरोध में देश के 27 लाख बिजली कर्मचारी और इंजीनियर आठ अगस्त को काम छोड़ कर प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने बेचा सस्ता पेट्रोल-डीजल
यह भी पढ़ें: सोना चमका, चांदी फिसली, जानिये घरेलू सर्राफा बाजार का हाल
यह भी पढ़ें |
फिर सामने आई निजी स्कूल की मनमानी, परेशान छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा
ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की पुनः अपील की है, जिससे जल्दबाजी में इस बिल को संसद में न पारित कराया जाए और बिजली उपभोक्ताओं तथा बिजली कर्मचारियों समेत सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत करने के लिये बिल को संसद की बिजली मामलों की स्टैंडिंग कमेटी को संदर्भित कर दिया जाए। (वार्ता)