सोना चमका, चांदी फिसली, जानिये घरेलू सर्राफा बाजार का हाल

वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में तेजी से समर्थन पाकर बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में जहां सोना 621 रुपये प्रति दस ग्राम चमक गया वहीं मांग फिसलने से चांदी में 530 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट रही। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 August 2022, 1:45 PM IST
google-preferred

मुंबई: वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में तेजी से समर्थन पाकर बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में जहां सोना 621 रुपये प्रति दस ग्राम चमक गया वहीं मांग फिसलने से चांदी में 530 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट रही।

यह भी पढ़ें: सोना और चांदी की कीमत में साप्ताहिक गिरावट दर्ज, जानिये नई कीमतें

समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में तेजी का रुख रहा। सोना हाजिर 21.12 डॉलर प्रति औंस मजबूत होकर सप्ताहांत पर 1775.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 19.3 डॉलर प्रति औंस की तेजी लेकर 1769.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।

यह भी पढ़ें: जानिये कितना घटा-बढ़ा सोना, कितने रुपये मजबूत हुआ चांदी

इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.03 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 19.83 डॉलर प्रति औंस रही।बीते सप्ताह विदेशी बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में केवल सफेद धातु पर देखा गया। सप्ताहांत पर सोना 621 रुपये की चमककर 51890 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सोना मिनी 572 रुपये चढ़कर 51821 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही।

इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में वैश्विक तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर रहने से चांदी 530 रुपये गिरकर 57390 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। साथ ही चांदी मिनी 419 रुपये की गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 57950 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।  (वार्ता)

Published : 
  • 7 August 2022, 1:45 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement