Election Result: राजस्थान में भाजपा ने ताजा रुझानों में पार किया बहुमत का आंकड़ा, पढ़ें ये अपडेट

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों से राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कांटे की टक्कर के संकेत मिल रहे हैं। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 December 2023, 9:28 AM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों से राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कांटे की टक्कर के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि ताजा रुझानों में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े का पार कर लिया है। 

ताजा रुझानों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक भाजपा 100 सीट पर, कांग्रेस 85 पर और अन्य 12 सीट पर आगे हैं जबकि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार कांग्रेस चार एवं भाजपा एक सीट पर आगे है।

जयपुर की किशनपोल सीट पर कांग्रेस के अमीन कागजी आगे हैं।

डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार टीवी चैनलों के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, डाक मतपत्रों की गिनती खत्म होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इस बारे में आधिकारिक आंकड़े अभी जारी नहीं किए हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान 25 नवंबर को हुआ था। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है।