Ekta Gupta Murder Case: कानपुर हत्‍याकांड में हुआ एक और चौंकाने वाला खुलासा

कानपुर के एकता गुप्ता हत्‍याकांड मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 October 2024, 3:23 PM IST
google-preferred

कानपुर: यूपी के चर्चित कानपुर (Kanpur) एकता गुप्ता हत्‍याकांड (Ekta Gupta Murder) मामले में परत दर परत नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस (Police) की जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिनमें विमल की कई महिलाओं (Women) से कथित अवैध संबंधों (illicit Relations) का खुलासा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस द्वारा विमल (Vimal) के फोन की जांच में कई वॉट्सऐप चैट सामने आई हैं, जिनमें अन्य महिलाओं से उसके अंतरंग बातचीत दर्ज है। ये बातचीत काफी अश्लील है और उससे संकेत मिलता है कि जिम में आने वाली कई महिलाओं से विमल के नजदीकी संबंध थे। 

एकता गुप्ता हत्‍याकांड में नया खुलासा

मृतका के पति राहुल का आरोप है कि विमल का कई महिलाओं के साथ रिश्ता था और वह ऑफिसर्स क्लब में कई महिलाओं को ले जाता था। 

एकता के परिवार ने विमल और एकता के बीच प्रेम संबंध की पुलिस की थ्योरी को नकार दिया है। परिवार का मानना है कि इस हत्या के पीछे कोई बड़ा कारण है और मामले में पुलिस को संदेहास्पद भूमिका निभाने वाले अन्य पहलुओं की भी जांच करनी चाहिए। मृतका के परिवार ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि वास्तविक अपराधी को सजा मिले। 

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि एकता हत्याकांड का आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी 11 और महिलाओं के संपर्क में था। जांच के नाम पर पुलिस सिर्फ विमल के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) और वॉट्सऐप चैटिंग की जानकारी ही निकलवा सकी है। इसमें सामने आया है कि महिलाओं से अश्लील चैटिंग करता था। कई महिलाएं विमल से प्रभावित थीं और उसके लिए घर से खाना बनाकर लाती थीं।

पुलिस ने बताया कि विमल दो फोन में तीन सिमों का प्रयोग करता था। उसके फोन के रिकॉर्ड में 200 से ज्यादा पन्नों की वॉट्सऐप चैट मिली है। एकता और विमल के बीच जो चैट हुई उसमें किसी निखिल का नाम भी सामने आया है, वह कौन है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

24 जून को एकता गुप्ता की हत्या

गौरतलब है कि 24 जून को कानपुर में व्यापारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की हत्या हुई थी। इसके बाद विमल ने एकता के शव को ऑफिसर्स क्लब में दफनाने का प्रयास किया, जो कानपुर के डीएम ऑफिस के पास स्थित है।

घटना के बाद से लापता हुए विमल को पुलिस ने चार महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। ऐसा दावा है कि पुलिस की पूछताछ में विमल ने स्वीकार किया कि उसने एकता की हत्या से पहले उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाई थी। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/