Haridwar News: हरिद्वार और ज्वालापुर में ईद का त्यौहार, दिया भाईचारे और एकता का संदेश

सुबह से ही मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 March 2025, 5:07 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: हर साल की तरह इस साल भी हरिद्वार और ज्वालापुर में ईद का त्यौहार हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर इस पवित्र त्यौहार की खुशियां बांटी और गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में जुटे। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर हिंदू समुदाय के लोगों ने भी अपने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी और उनके साथ खुशियां बांटी।

ईद के मौके पर विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां सामाजिक सौहार्द की बेहतरीन मिसाल देखने को मिली। हरिद्वार और ज्वालापुर की तंग गलियों में आपसी प्रेम और भाईचारे का अद्भुत नजारा देखने को मिला। स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी, जिसके चलते त्यौहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के माहौल में मनाया गया।

ईद के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी जरूरतमंदों को भोजन व कपड़े वितरित कर समाज सेवा का परिचय दिया। लोगों ने पारंपरिक सेवइयों व मिठाइयों का लुत्फ उठाया और एकता का संदेश दिया। इस प्रकार हरिद्वार व ज्वालापुर में ईद महज एक त्योहार नहीं बल्कि विभिन्न समुदायों के बीच सौहार्द व एकता का प्रतीक बन गई, जिससे समाज में आपसी प्रेम व सौहार्द का संदेश फैला।

Published : 
  • 31 March 2025, 5:07 PM IST