छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, जब्त की 205 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर समेत कई आरोपियों की लगभग 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है, जिसकी कीमत 205.49 करोड़ रुपये है।

प्रवर्तन निदेशालय
प्रवर्तन निदेशालय


छत्तीसगढ़: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर समेत कई आरोपियों की लगभग 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। जिसकी कीमत 205.49 करोड़ रुपये है।

ईडी ने मामले में आईपीसी, 1860 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर शराब घोटाले में एक नई ईसीआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में ED का बड़ा एक्शन, रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को किया गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ईडी द्वारा कुर्क की गई संपत्तियों में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की 14 संपत्ति को कुर्क किया गया है, जिनकी कीमत 15.82 करोड़ रुपये हैं। 115 संपत्तियां अनवर ढेबर की हैं, जिसकी कीमत 116.16 करोड़ है। 3 संपत्ति विकास अग्रवाल की हैं, जिसकी कीमत 1.54 करोड़ है। 33 प्रॉपर्टी अरविंद सिंह की हैं, जिसकी कीमत 12.99 करोड़ है। अरुण पति त्रिपाठी की 1.35 करोड़ रुपये की एक संपत्ति को जब्त किया गया है।

इसके अलावा, त्रिलोक सिंह ढिल्लों की 9 संपत्तियों को कुर्क किया गया है, जिसकी कीमत 28.13 करोड़ रुपये है। नवीन केडिया के 27.96 करोड़ रुपये के आभूषण भी कुर्क किए हैं। 

यह भी पढ़ें | कांग्रेस ने भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी के आरोपों को नकारा, कहा- BJP को करारा जवाब देगी छत्तीसगढ़ की जनता










संबंधित समाचार