ED ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खां को किया गिरफ्तार

ईडी ने सोमवार को आप के MLA अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2024, 12:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के ओखला विधानसभा सीट से विधायक(MLA) अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को सोमवार (2 सितंबर) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। ईडी आप विधायक को अपने साथ ईडी आफिस लेकर गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) में अवैध तरीके से नियुक्तियां कीं और बोर्ड की संपत्तियों को 2018 से 2022 के बीच गलत तरीके से लीज पर दिया। इस तरह उन्होंने भ्रष्टाचार करते हुए पैसा कमाया। 

मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया गिरफ्तार
ईडी की टीम ने इससे पहले दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case)में आप विधायक से 12 घंटे तक पूछताछ की थी। जांच एजेंसी ने कहा था कि अमानतुल्लाह ने अवैध तरीकों से बहुत ज्यादा पैसा बनाया है। उन्होंने इस पैसे से अपने सहयोगियों के नाम पर संपत्तियां खरीदी हैं।

 ईडी की टीम ने अमानतुल्लाह को किया गिरफ्तार

अमानतुल्लाह ने कहा कि ईडी की टीम मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है।" दिल्ली विधानसभा में ओखला का प्रतिनिधित्व करने वाले अमानतुल्लाह ने कहा, "आज सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पहुंची। तानाशाह ने मुझे और अन्य AAP नेताओं का उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है।

आप ने जड़ा आरोप
सिसोदिया ने X पर पोस्ट किया कि ईडी के लिए एकमात्र काम "भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना और उसका मनोबल तोड़ना" है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग नहीं टूटते, उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है। 

वहीं, संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी के पास अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'तानाशाही' और ईडी की 'गुंडागर्दी' जारी है। सिंह ने कहा कि ईडी ने खान को पूछताछ के लिए बुलाया था। खान ने उन्हें सूचित किया था कि उनकी सास का कैंसर का ऑपरेशन होने वाला है लेकिन ईडी की टीम उनके घर पहुंच गई।

बीजेपी का पलटवार
BJP की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आप पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी में भ्रष्ट लोगों की लंबी सूची है। उन्होंने कहा, "आप में भ्रष्ट लोगों की लंबी सूची है। जब कानून अपना काम करता है तो वे शोर मचाना शुरू कर देते हैं। अमानतुल्लाह खान ईडी की कार्रवाई के खिलाफ बोल रहे हैं, जिन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार किया था। अगर आपने भ्रष्टाचार किया है तो आपको जवाब देना होगा। कानून सभी के लिए बराबर है।