Earthquake in Himachal: हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

हिमाचल प्रदेश के मंडी और लाहौल स्पीति जिलों के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2024, 3:51 PM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी और लाहौल स्पीति जिलों के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विज्ञान केन्द्र (आईएमडी) के अनुसार, राज्य के मंडी जिले में सुबह करीब 06:56 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गयी। भूकंप का केंद्र मंडी जिले के थुनाग उपखंड में कोयल में 31.57 देशांतर और 77.18 अक्षांश पर पांच किमी की गहराई पर स्थित था।

यह भी पढें: सतवंत त्रिवेदी को मिला हिमाचल की पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार 

आईएमडी के मुताबिक, सोमवार अपराह्न करीब 01:28 बजे लाहौल स्पीति के बर्फीले क्षेत्र में भी समान तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इस दौरान, भूकंप का केंद्र 32.15 देशांतर और 77.67 अक्षांश पर पांच किमी की गहराई में स्थित था।

यह भी पढें:  हिमाचल सरकार पर संकट के बीच सीएम सुक्खू ने की ये बड़ी घोषणा 

कम तीव्रता वाले इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई।

Published :