सतवंत त्रिवेदी को मिला हिमाचल की पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख संजय कुंडू को आयुष विभाग में प्रधान सचिव पद पर स्थानांतरित किए जाने के कुछ घंटों बाद, राज्य सरकार ने मंगलवार को आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2024, 11:43 AM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख संजय कुंडू को आयुष विभाग में प्रधान सचिव पद पर स्थानांतरित किए जाने के कुछ घंटों बाद, राज्य सरकार ने मंगलवार को आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार त्रिवेदी 1996 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और वह अभी अतिरिक्त डीजीपी (सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो एव सीआईडी) पद पर तैनात हैं।

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार वह अगले आदेश तक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी। इससे पहले जून 2023 में भी कुंडू के छुट्टी पर जाने पर उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

हिमाचल की पहली महिला आईपीएस अधिकारी त्रिवेदी को जनवरी 2023 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।

No related posts found.