Latest News Headlines: पढ़िये देश और दुनिया की इस वक्त की सबसे ताजा खबरें

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर में आप इस वक्त की देश-विदेश के मुख्य और ताजा समाचार पढ़ सकते हैं। मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

पढ़िये दिन भर के मुख्य समाचार
पढ़िये दिन भर के मुख्य समाचार


नयी दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये शुक्रवार को शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार, जो इस प्रकार हैं:- 

1) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के कार्यालय पर सीबीआई का ‘छापा’

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय में 'छापा' मारा। यह जानकारी दिल्ली सरकार के सूत्रों ने दी।

2) दिल्ली, एनसीआर में 16 से 18 जनवरी के बीच शीतलहर चलने की संभावना

दिल्ली और राष्टूीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अगले सप्ताह शीतलहर चलने और न्यूनतम तापमान के गिरकर करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

3) आतंकवादी संगठनों से संबंध के आरोप में गिरफ्तार दो लोगों के घर से मिले हथगोले: दिल्ली पुलिस

आतंकवादी संगठनों से संबंध होने के संदेह में गिरफ्तार किए गए दो लोगों के भलस्वा डेरी इलाके स्थित किराए के मकान से दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दो हथगोले बरामद किए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

4) कांग्रेस नेता संतोख चौधरी का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल के दौरे से निधन, यात्रा रोकी गयी

चंडीगढ़, कांग्रेस नेता एवं जलंधर से सांसद संतोख चौधरी का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण शनिवार को निधन हो गया, जिसके बाद यात्रा 24 घंटे के लिए रोक दी गई। चौधरी 76 वर्ष के थे।

5) जम्मू-कश्मीर के गुरेज में हिमस्खलन, 12 जिलों के लिए चेतावनी जारी

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर के एक गांव में शनिवार को हिमस्खलन हुआ, लेकिन इसमें किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

7) 12 छात्र लिफ्ट में फंसे, 20 मिनट बाद निकाला जा सका बाहर

गौतम बुद्ध नगर जिले में बीटा-2 क्षेत्र थाना के एसएल टावर में शुक्रवार रात 12 छात्र एक लिफ्ट में फंस गए और उन्हें करीब 20 मिनट बाद बाहर निकाला जा सका।

8) लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल अयोग्य करार, लोकसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

तिरुवनंतपुरम/नयी दिल्ली : लोकसभा सचिवालय ने हत्या के प्रयास के एक मामले में हाल में दोषी ठहराए गए लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल को अयोग्य करार देने वाली अधिसूचना जारी की है।

9) बागपत के मकानों में आई दरार; जिलाधिकारी ने कहा, पानी के रिसाव के कारण हुआ

बागपत शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में करीब आधा दर्जन मकानों में एकाएक दरार आने के मामले में प्रशासन द्वारा करायी गयी जांच में सामने आया है कि पानी की पाइप लाइन में रिसाव के कारण ऐसा हुआ है।

10) निर्मला सीतारमण का वीडियो सोशल मीडिया पर झूठे दावे के साथ साझा किया गया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसमें वह एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ नजर आ रही हैं। इसमें दावा किया गया है कि सीतारमण के साथ मौजूद बुजुर्ग व्यक्ति उनके पिता हैं और वे अपने परिवार के पैतृक घर में थे।

11) ईरान ने जासूसी के आरोप में रक्षा मंत्रालय के पूर्व अधिकारी को मृत्युदंड दिया

दुबई, ईरान ने शनिवार को कहा कि उसने रक्षा मंत्रालय में काम कर चुके एवं दोहरी नागरिकता रखने वाले ईरानी-ब्रिटिश नागरिक को मृत्युदंड दे दिया है। ईरान में देशव्यापी प्रदर्शनों के बीच उसके इस कदम से पश्चिमी देशों के साथ तनाव और बढ़ने की आशंका है।

12) सीमा शुल्क विभाग खिलौनों के आयात पर रख रहा करीबी नजरः सीबीआईसी

नयी दिल्ली, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शनिवार को कहा कि सीमा शुल्क विभाग खिलौनों के आयात पर करीबी नजर रख रहा है और गुणवत्ता नियंत्रण तथा सुरक्षा मानदंड को दरकिनार करने के नये तौर-तरीकों से लगातार निपट रहा है।

13) युकी-साकेत की भारतीय जोड़ी ने बैंकॉक ओपन चैलेंजर खिताब जीता

नॉन्थाबुरी (थाईलैंड), युकी भांबरी और साकेत मायनेनी की शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी ने शनिवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बैंकॉक ओपन चैलेंजर खिताब अपने नाम किया। यह एटीपी चैलेंजर टूर में इस जोड़ी की छठी ट्राफी है।

14) दिनभर बैठना आपकी सेहत के लिए घातक, नए अध्ययन में इसका मुकाबला करने के लिए आसान तरीके सामने आए

न्यूयॉर्क, बैठे रहने के नकारात्मक असर को कम करने के लिए हर आधे घंटे पर पांच मिनट तक हल्का टहलना चाहिए। यह अहम निष्कर्ष हमारे नए शोध में निकला है, जो जर्नल मेडिसिन ऐंड साइंस इन स्पोर्ट्स ऐंड एक्सरसाइज में प्रकाशित हुआ है।










संबंधित समाचार