डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर, अमेठी में यूरिया की कालाबाजारी को लेकर बिक्री केंद्रों पर छापेमारी
फिर एक बार डाइनामाइट न्यूज की खबर का व्यापक असर देखने को मिला है। यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी से जुड़ी डाइनामाइट न्यूज की खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देशों पर अमेठी में कई बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की गयी। पढिये, पूरी रिपोर्ट..
अमेठी: जिले में फिर एक बार डाइनामाइट न्यूज की खबर का फिर बड़ा असर सामने आया है। अमेठी में यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी से संबंधित डाइनामाइट न्यूज की खबर का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के निर्देशों पर कई विक्री केंद्रों पर छापेमारी की गयी। इस गोरखधंधे में संलिप्त पायी गयी साधन सहकारी समिति चंदौकी के सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें..अमेठी: यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी चरम पर, समितियों पर उमड़ा किसानों का सैलाब
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने खुद डाइनामाइट न्यूज की खबर का संज्ञान लिया और इस बाबत अधिकारियों को जांच समेत जरूरी निर्देश जारी किये गये। अगले कुछ दिनों में इस मामले में और भी बड़ी कार्रवाई सामने आ सकती है।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी चरम पर, समितियों पर उमड़ा किसानों का सैलाब
यूरिया की किल्लत के बीच खाद की कालाबाजारी और बढ़े दामों को लेकर कृषि विभाग व अन्य अधिकारियों द्वारा साधन सहकारी समितियों व उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापा मारा गया है।
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में जांच में सामने आये तथ्यों को साझा करते हुए जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे ने बताया कि साधन सहकारी समिति चंदौकी विकासखंड शाहगढ़ के सचिव द्वारा दिनांक 4 जुलाई 2020 से 20 जुलाई 2020 तक अपने ही परिवार के तीन सदस्यों को बिना पीओएस मशीन के यूरिया दिया गया। उनके परिवार के इन तीन सदस्यों में से कुसुम सिंह को 387 बोरी, प्रतिमा सिंह को 610 बोरी व केश कुमारी सिंह को 400 बोरी यूरिया बिना पीओएस मशीन से विक्रय की गयी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: जिलाधिकारी ने नन्हें बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया
जांच के बाद शिकायत को सही पाए जाने पर उक्त सचिव फत्ते बहादुर के विरुद्ध मुंशीगंज थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैl साथ ही जिलाधिकारी द्वारा उक्त सचिव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही हेतु एआर कोऑपरेटिव को पत्र प्रेषित किया गया है।