Dynamite News Exclusive: यूपी उपचुनाव की तारीखों में बदलाव, डिंपल यादव का पहला रिएक्शन

यूपी उपचुनाव की तारीखों में हुए बदलावों पर सपा सांसद डिंपल यादव ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 November 2024, 5:25 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने यूपी समेत तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों में फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत अब तीनों राज्यों की कुल 14 सीटों पर उपचुनाव 13 नंवबर की जगह 20 नवंबर को होगा। 

करहल पहुंची डिंपल यादव

इस उपचुनाव में मैनपुरी जनपद की हाई प्रोफाइल सीट करहल भी शामिल हैं। मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव सोमवार को यहां अपने भतीजे और सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के प्रचार अभियान में जुटी है। 

चुनावी कैंपेन के लिए करहल पहुंची डिंपल यादव का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। 

डिंपल यादव का पहला रिएक्शन

यूपी उपचुनाव की तारीखों में हुए बदलावों को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि वे समझती है जहां गठबंधन मजबूत हो रहा है और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी अच्छी सीटे निकालने की स्टेज में है, तो किसी न किसी रणनीति और कैलकुलेशन के तहत यूपी चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। 

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव पहले हो जाते, तो उत्तर प्रदेश के नेता महाराष्ट्र में जाकर चुनाव प्रचार करते। वे समझती है कि इस बात को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीख बदली गई है। 

कुंभ में दुकान लगाने पर रोक को लेकर साधा निशाना

कुंभ में मुसलमानों को दुकान नहीं लगाने देने पर डिंपल यादव ने कहा कि वे समझती है कि ये लोग (बीजेपी) जिस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं, इनकी जिस तरह की मानसिकता है, ये समाज को बांटना चाहते हैं। हमारे देश की जो गंगा जमुनी तहजीब और सेकुलर फैब्रिक है, ये लोग उसे तहस-नहस करना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि अगर समाज में कोई भी एक वर्ग पिछड़ा रह जाता है तो कहीं ना कहीं पूरे देश का नुकसान होता है और आज तक इस तरह की बातें कभी नहीं कही गई तो यह लोग संविधान के विरुद्ध बातें कर रहे हैं, क्योंकि यह लोग नहीं चाहते हैं कि देश संविधान से चले। ये लोग अपनी मनमानी से देश को चलाना चाहते हैं।

यूपी की इन 9 सीटों पर होना है उपचुनाव 

उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने है। उनमें गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर) और कुंदरकी (मुरादाबाद) का नाम शामिल हैं। 

कुल 14 सीटों की तारीखों में हुआ बदलाव

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों के अलावा, पंजाब की 4 और केरल की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख में बदलाव हुआ है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com