देवरिया में धूमधाम से मनाया गया डाइनामाइट न्यूज़ का 9वां स्थापना दिवस

डाइनामाइट न्यूज़ की 9वीं वर्षगांठ के मौके पर देवरिया में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल मौजूद रहीं। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 22 October 2024, 4:32 PM IST
google-preferred

देवरिया: डाइनामाइट न्यूज़ की 9वीं वर्षगांठ के मौके पर देवरिया नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में बुधवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम क्षेत्र के गणमान्य अतिथि मौजूद रहें।

श्वेता जायसवाल ने की तारीफ 

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने डाइनामाइट न्यूज के नौ सालों की यात्रा, संघर्ष व उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए तारीफ की। उन्होंने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ ने भविष्य में जन आकांक्षाओं के अनुरूप, जन समस्याओं को मुखरता से उठाने की दिशा में और बेहतर प्रयास करने की अपेक्षा की। 

श्वेता जायसवाल ने आगे कहा कि डायनामाइट न्यूज़ अपने समर्पित सहयोगियों के साथ अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज को बताया मील का पत्थर

बाबा राघव दास भगवान दास महाविद्यालय बरहज के प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सज्जन कुमार गुप्त ने डाइनामाइट न्यूज़ परिवार के कार्य पद्धति को आज की पत्रकारिता में मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि डायनामाइट न्यूज़ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहा है।  

विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में उपयोगी

उन्होंने आगे कहा कि डायनामाइट न्यूज़ तैयारी कर रहे बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान कराने हेतु देश के शीर्षस्थ ब्यूरोक्रेट से रूबरू कराता है और उनके सवालों के जवाब भी दिलवाता है, जो उनके लिए अत्यंत उपयोगी होता है।

समाज सेवी श्याम बाबू ने डाइनामाइट न्यूज़ को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर बताया। इस गोष्ठी का संचालन मनोज गुप्ता ने किया।

मृत्युंजय विशारद ने जताया आभार

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मृत्युंजय विशारद ने डाइनामाइट न्यूज़ के 9 वर्षों के संघर्ष और सफलता की कहानी बतायी और कार्यक्रम में पधारे लोगों का आभार जताया।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 22 October 2024, 4:32 PM IST

Advertisement
Advertisement