चार दर्जन से ज्यादा विद्यालयों का हुआ कायाकल्प, जानिये क्या बोले डीएम अनुनय झा

महराजगंज जनपद में चार दर्जन से ज्यादा प्राथमिक विद्यालयों को अधिकारियों की मदद से कायाकल्प किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 2 December 2024, 8:20 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा ने सोमवार को मीडिया के साथ वार्ता की दौरान बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं के अनुरूप माह अगस्त में एक बेहतरीन पहल करते हुए जनपद के 52 विद्यालयों को 52 अधिकारियों को गोद देकर उनके कायाकल्प के लिये निर्देशित किया गया। सभी अधिकारियों को साल के अंत तक विद्यालयों के कायाकल्प का निर्देश दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक समस्त 52 विद्यालयों को विभागीय प्रावधानों सहित जनसहयोग के माध्यम से न सिर्फ ऑपरेशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर पर संतृप्त किया गया, बल्कि अधिकारियों ने अपने–अपने स्तर पर नवाचार करते हुए विद्यालयों में पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास रूम, ओपन क्लास रूम, एस्ट्रोनॉमी रूम, सीसीटीवी कैमरा, किचन शेड, बुक बैंक जैसी सुविधाएं विद्यालयों में उपलब्ध कराई गई हैं।

सभी विद्यालयों की दीवारों पर बाल पेंटिंग कराई गई है, ताकि बच्चों को रचनात्मक ढंग से सिखाया जा सके। विद्यालयों में मल्टीपल हैंडवाश, बैठने के लिए बेंच, झूला आदि भी लगवाया गया है।

उन्होंने बताया कि कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों ने अपने निर्देशन में कार्यों को पूर्ण कराया। साथ ही विकास खंडों में स्थित विद्यालयों का पर्यवेक्षण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जबकि नगरीय निकायों में स्थित विद्यालयों का पर्यवेक्षण अपर जिलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी 52 अधिकारियों, ग्राम प्रधानों और सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब जिला प्रशासन इस कायाकल्प अभियान के तहत विद्यालयों के मानव संसाधन को मजबूत करने और बच्चों की अधिगम कौशल (सीखने की क्षमता) को बेहतर करने के लिए कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आशा है ये 52 विद्यालय जनपद के अन्य विद्यालयों के लिए एक आदर्श बनेंगे और पूरे जनपद के परिषदीय विद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण में एक अमूल–चूल परिवर्तन परिलक्षित होगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि समस्त 52 विद्यालयों का कायाकल्प जिलाधिकारी के विशेष पहल और मार्गदर्शन का परिणाम है। विभाग अन्य विद्यालयों को इसी तर्ज पर विकसित करने हेतु क्रमिक प्रयास करेगा।

Published : 
  • 2 December 2024, 8:20 PM IST

Advertisement
Advertisement