Maharajganj News: महाराजगंज में तेज आंधी ने मचाया तांडव, पेड़ गिरने से हुआ बड़ा नुकसान

नौतनवा में बीती रात तेज आंधी की वजह से पेड़ गिरने से भारी नुकसान हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 April 2025, 2:02 PM IST
google-preferred

महाराजगंज: बुधवार रात को तेज आंधी के कारण महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र में बड़ा नुकसान हुआ है। आंधी के साथ तेज हवाओं के कारण तहसील फीडर पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे बिजली के तार टूट गए और चार पोल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके कारण क्षेत्र के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

डायनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार बिजली विभाग ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करने के लिए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण काम में कुछ समय लग सकता है, लेकिन शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।

इस दौरान स्थानीय लोग खासकर रात में बिजली के बिना काफी परेशान हैं। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि मरम्मत कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Published : 
  • 10 April 2025, 2:02 PM IST