Raebareli: पुरानी दुश्मनी में आधा दर्जन लोगों ने युवक पर की फायरिंग
रायबरेली के थाना मिल एरिया क्षेत्र में दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने गए एक युवक पर आधा दर्जन दबंगों ने तमंचे से फायर कर घायल कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
रायबरेली: जिले में पुरानी दुश्मनी में आधा दर्जन लोगों ने एक युवक पर तमंचे से फायर कर दिया। घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल (Raebareli District Hospital) लाया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला रायबरेली जिले के मिल एरिया (Mill Area) थाना क्षेत्र अंतर्गत एकता विहार मोहल्ले का है। यहां होटल शांति ग्रांड (Hotel Shanti Grand) के पास गल्ला मंडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक युवक पर दबंगों ने तमंचे से फायर कर दिया गया। जिला अस्पताल अपने दोस्त को लेकर आये अनुराग निवासी बहराना थाना शहर कोतवाली ने बताया कि घायल युवक का नाम शोएब अख्तर (Shoaib Akhter) है। हम सभी रात को रतापुर ढाबे (Ratapur Dhaba) के पास खाना खाने के लिए गए हुए थे। अचानक से 6 से 7 लोग वहां आए और फायर कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: टूटे दो घरों के ताले, बिजली जाते ही होती है चोरी
तीन लोगों की हुई पहचान
ये लोग शोएब अख्तर के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया करते थे। पुराने समय में इनकी आपस में कोई बात रही होगी। ये लोग गाड़ी व बाइक से आये और उन्हें धमकाने लगे। उनके हाथ में हथियार भी था। फिर हमें जान बचाने के लिये मौके से भागना पड़ा। घायल के दौस्त ने बतायाकि इन लोगों में से तीन लोगों को मैं जानता हूँ। गोलू, जो बस स्टॉप पर रहने वाला है। आदर्श गुरद्वारे के पास रहता है और जस्सी अभी एक मर्डर केस में जेल काटकर आया है।
डॉक्टर रोशन पटेल का बयान
इस मामले में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर रोशन पटेल (Roshan Patel) ने बताया कि 23 साल के शोएब अख्तर को पुलिस घायल अवस्था में यहां लेकर आई थी। उसके हाथ पर चोट लगी है। उसका प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया गया है और इलाज जारी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी व मिल एरिया प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर फायरिंग के दौरान खाली कारतूस भी बरामद किए गये हैं।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: जमीनी विवाद में मारपीट, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
मिल एरिया थाना प्रभारी संजय सिंह का बयान
मिल एरिया थाने के प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बताया कि आरोपी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में जांच करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ पहले से हत्या और मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं। वे हत्या के मामले में जेल भी जा चुके हैं।