दूरदर्शन न्यूज़ की एंकर नीलम शर्मा का अचानक हुआ निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर

डीएन संवाददाता

डीडी न्यूज़ की जानी-मानी महिला एंकर नीलम शर्मा का आज अचानक निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही शुभचिंतकों व पत्रकार साथियों में शोक छा गया। पूरी खबर..

नीलम शर्मा (फाइल फोटो)
नीलम शर्मा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पिछले दो दशक से पब्लिक ब्राडकास्टर डीडी न्यूज़ की समाचार वाचक और मशहूर एंकर नीलम शर्मा का शनिवार को बीमारी के बाद निधन हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब दूरदर्शन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नीलम के निधन की सूचना दी। 

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

पिछले कई दिनों से 50 वर्षीय नीलम ब्रांको निमोनिया से पीड़ित थी और नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 

शनिवार दोपहर करीब दो बजे वेंटिलेटर पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर नोएडा स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। 6 बजे उनका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर होगा। नीलम अपने पीछे पति व 15 वर्षीय पुत्र को छोड़ गयी हैं। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

वह पिछले 20 वर्षों से दूरदर्शन से जुड़ी हुई थीं और इसी साल मार्च में उन्हें 'नारी शक्ति' सम्मान से नवाजा गया था। 

दूरदर्शन न्यूज़ के महानिदेशक मयंक अग्रवाल ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा दूरदर्शन परिवार नीलम शर्मा के परिवार के साथ खड़ा है। 
 










संबंधित समाचार