2023 World Cup: वर्ल्ड कप 2023 तक बांग्लादेश के फास्ट बॉलिंग कोच बने रहेंगे डोनाल्ड

डीएन ब्यूरो

बंगलादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड का अनुबंध इसी साल अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले एकदिवसीय विश्व कप तक के लिये बढ़ा दिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बंगलादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड (फाइल फोटो)
बंगलादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड (फाइल फोटो)


ढाका: बंगलादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड का अनुबंध इसी साल अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले एकदिवसीय विश्व कप तक के लिये बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें | IND vs BAN: आज नागपुर में होगी आर-पार की लड़ाई, जानें कहां और कब देख सकेंगे मैच

बीसीबी के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने क्रिकबज ने कहा, “डोनाल्ड का अनुबंध एकदिवसीय विश्वकप 2023 तक बढ़ाया गया है।” ऐसा माना जा रहा है कि डोनाल्ड वर्तमान में वर्क परमिट वीजा का इंतजार कर रहे हैं वहीं बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि वे अपने विदेशी कोचिंग स्टाफ के 22 फरवरी तक ढाका पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं, ताकि टीम इंग्लैंड के आगामी दौरे की तैयारी शुरू कर सके, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें | Sports News: शाकिब की जांच कर रही है आईसीसी, लग सकता है प्रतिबंध

मैच ढाका और चटगांव में एक मार्च से शुरू होने वाला है। (वार्ता) 










संबंधित समाचार