Doctors Strike in Ballia: इंसाफ को लेकर बलिया के डॉक्टर हड़ताल पर

डीएन ब्यूरो

कोलकाता रेप- मर्डर मामले को लेकर यूपी के बलिया में भी शनिवार को डॉक्टर ने हड़ताल-प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: कोलकाता (Kolkata) में महिला डॉक्टर(Lady Doctor) के साथ दरिंदगी (Rape) के बाद हत्या (Murder) मामले ने तूल पकड़ लिया है। देश में डॉक्टर हड़ताल (Strike) और प्रदर्शन (Protest) कर रहे है। जनपद के शहीद चौक में भी डॉक्टरों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आईएमए (IMA) के तत्वावधान में जिले के शहीद चौक में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। इस दौरान जिले के प्राइवेट, नर्सिंग, क्लीनिक, के सभी डॉक्टर भारी संख्या में मौजूद हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हड़ताल के मद्देनजर ओपीडी सेवाओं को बंद किया गया लेकिन ऐमरजेन्सी सेवाएं चालू रही। 

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद से देशभर के डाक्टर हड़ताल पर चल रहे। डॉक्टर  दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

दोषियों को मिले कठोर सजा
डॉक्टर अजीत सिहं ने बताया कि कोलकाता में लेडी डाक्टर की नृशंस हत्या के विरोध में IMA  के आह्वान पर हम राष्ट्रव्यापी हड़ताल के साथ में है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पीड़िता के दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए और पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि दरिंदों को बचाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम उनकी कोशिश कामयाब नही होने देंगे। 

उन्होनें बताया कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए एक कानून बनाया जाय। जिससे सभी चिकित्सक अपना कार्य निर्भय होकर कर सके।

डाक्टरों को मिले सुरक्षा
डाक्टर वीके गुप्ता ने बताया कि हम लोगों की सभी की संयुक्त रुप से एक ही मांग है कि पीड़िता को न्याय मिले और सभी डाक्टरों को सुरक्षा दी जाए।

घटना बेहद दर्दनाक
डाक्टर एके गुप्ता ने बताया कि हम सभी IMA के मांगों के समर्थन में है। बंगाल की सरकार मामले की लीपापोती कर रही है। घटना बेहद दर्दनाक है। पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने केंद्रीय कानून बनाने और अस्पतालों को अनिवार्य सुरक्षा अधिकारों के साथ सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। इस दौरान अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन ओपीडी के साथ बाकी सेवाएं बंद रहेंगी।










संबंधित समाचार