DN Exclusive: पूर्व सीजेआई DY Chandrachud होंगे NHRC के अगले अध्यक्ष

डीएन ब्यूरो

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ को एनएचआरसी का अगला अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व  सीजेआई डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़
पूर्व सीजेआई डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़


नई दिल्ली: भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डॉ. डी वाई चंद्रचूड़ अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नये अध्यक्ष होंगे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन में मंगलवार को हुई एक अहम बैठक में एनएचआरसी का अध्यक्ष के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम को मंजूरी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल रहे।

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी वाई चंद्रचूड़ 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए थे। वर्तमान में विजया भारती सयानी एनएचआरसी की कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

एनएचआरसी के पिछले अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा का कार्यकाल 1 जून 2024 को समाप्त हुआ था।

यह भी पढ़ें | NHRC Chairman: पूर्व न्यायाधीश वी. रामासुब्रमण्यम बने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, जानिए उनके बारे में

NHRC के पूर्व अध्यक्षों की सूची

न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा (12 अक्टूबर 1993 से 24 नवंबर 1996)

न्यायमूर्ति एम एन वेंकटचलैया (26 नवंबर 1996 से 24 अक्टूबर 1999)

न्यायमूर्ति जे एस वर्मा (4 नवंबर 1999 से 17 जनवरी 2003)

न्यायमूर्ति ए एस आनंद (17 फरवरी 2003 से 31 अक्टूबर 2006)

यह भी पढ़ें | Azamgarh: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गिरफ्तार

न्यायमूर्ति एस राजेंद्र बाबू (2 अप्रैल 2007 से 31 मई 2009)

न्यायमूर्ति के जी बालाकृष्णन (7 जून 2010 से 11 मई 2015)

न्यायमूर्ति एच एल दत्तू (29 फरवरी 2016 से 2 दिसंबर 2020)

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा (1 जून 2021 से 1 जून 2024)










संबंधित समाचार