DN Exclusive: लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को बनाया गया सेक्टर मजिस्ट्रेट, भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिखा DM को पत्र

डीएन संवाददाता

महराजगंज में भाजपा और कांग्रेस के नेताओ को भी सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष ने डीएम को पत्र को लिखा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

नेताओं को बनाया गया सेक्टर मजिस्ट्रेट
नेताओं को बनाया गया सेक्टर मजिस्ट्रेट


महराजगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा गया है। अब पूरा सरकारी तंत्र चुनावी मूड में आ गया है। लगभग सबकी ड्यूटियां भी लगा दिया गया है। इसी बीच जनपद में तीन नाम बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है। जिनका इस लोक सभा चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर के पीOजीO कालेज में तीन शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर के पर तैनात डॉक्टर धर्मेंद्र सोनकर, देवेंद्र पाठक और विपिन यादव यह तीनों लोग कॉलेज में शिक्षण कार्य के अलावा राजनीतिक पार्टियों से भी ताल्लुकात रखते है।

जैसे डॉक्टर धर्मेंद्र सोनकर जिला सह संयोजक बीजेपी, देवेंद्र पाठक जिला सह संयोजक बीजेपी शिक्षक प्रकोष्ठ और विपिन यादव शिक्षक कांग्रेस के महासचिव उत्तर प्रदेश के पद पर है।

इन तीनो लोगो को लोकसभा चुनाव 2024 में पनियरा और सिसवा विधानसभा में सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। जो जनपद में चर्चाओ का विषय बना हुआ है।

इनमे से जो देवेंद्र पाठक है वह बीजेपी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक है उनकी ड्यूटी हटवाने के लिए बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।

बोले शिक्षक/नेता

इस संबंध में पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि हम लोग शिक्षक के अलावा राजनीतिक पार्टियों से भी जुड़े हुए है और हमारी लोक सभा चुनाव में ड्यूटी भी लगाई गई है। इस नाते हम लोग जिला प्रशासन को पहले ही इसकी सूचना दे दी है। अब ड्यूटी कराना और न कराना उनके हाथ में है।










संबंधित समाचार