अचानक भारत-नेपाल सीमा पर पहुंचे डीएम-एसपी, जानें क्या रही खास बड़ी वजह
महराजगंज जनपद के अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र स्थित नौतनवा व सोनौली में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अचानक पहुंचे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र स्थित थाना नौतनवां व सोनौली क्षेत्र अन्तर्गत क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी द्वारा आवागमन के मार्गों के विषय में पूछ–ताछ की गई तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: बनैलिया माता मंदिर के स्थापना दिवस पर दिखी धूम, निकाली गई भव्य शोभायात्रा
मतदान के महत्त्व को बताते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही संबंधित प्रभारी निरीक्षक को स्थानीय लोगों से संपर्क में रहकर समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई एवं चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने हेतु संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सीमा पर स्थापित वाच टावर पर जम रही धूल, हालात से अंजान बना विभाग
इस दौरान पूर्व के चुनावों में घटित घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने, हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर सक्रिय एचएस के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने व अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर किसी भी प्रकार के मुकदमें के अभियुक्तों के शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही करने समेत गंभीर अपराधों में जमानत पर बाहर आए अभियुक्तों की जमानत निरस्तीकरण की तत्काल कार्यवाही करे।