DN Exclusive: क्या यूपी के मनबढ़ डीएम और एसपी की करतूतों पर मुख्यमंत्री लगा पायेंगे कोई लगाम?
जब देखना इतना भयावह है तो जरा कल्पना कीजिये आग का दर्द कितना भयावह होगा? गरीब फरियादियों, पीड़ित महिलाओं को जिलों में तैनात डीएम और एसपी उचित न्याय तक नहीं दे रहे। हमारे भ्रष्ट सिस्टम से पीड़ित गरीब जनता आजिज आकर अपने शरीर को आग लगा ले रही है। सोचिये जरा, उस पीड़ित के शरीर, मन और आत्मा पर क्या बीती होगी, जिसने अपने शरीर को आग के हवाले कर दिया हो?