Raebareli News: लालगंज हादसे के बाद डीएम और एसपी ने किया ये खास काम

रायबरेली में लालगंज में हुए हादसे के बाग जिलाधिकारी और एसपी ने खास काम किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 March 2025, 8:29 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने सोमवारो को थाना लालगंज अन्तर्गत ग्राम बरस में ऑटो व डम्फर के बीच हुई टक्कर की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की तथा घायल मरीजों का हाल जानने के लिए जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

निरीक्षण के दौरान घायलों के स्थिति की जानकारी ली गई तथा उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को बेहतर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए इलाज करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ प्रदीप अग्रवाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Published : 
  • 3 March 2025, 8:29 PM IST