Raebareli News: रायबरेली में होली की खास तैयारियों पर जानिये ये बड़े अपडेट

रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2025, 8:15 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने मंगलवार को होली व रमजान पर्व को जनपद में शांति, सद्भाव के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिये कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना क्षेत्र नसीराबाद व परशदेपुर का भ्रमण कर होलिका दहन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से त्योहारों के अवसर पर विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिये और कहा कि त्योहार में कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की समस्या व विवाद की जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से शीघ्र उसका समाधान करा लें।

उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रम परम्परागत ढंग से ही सम्पन्न कराये जाये एवं कोई नवीन परम्परा को उत्पन्न न होने दिया जाये। पर्वों पर प्रयुक्त होने वाले स्थलों की अनिवार्यतः साफ-सफाई कराई जाए, पानी और बिजली की नियमित आपूर्ति की जाये।

डीएम ने नगरीय क्षेत्र में संबंधित नगर पालिका पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा सफाई का कार्य सम्पन्न कराया जाये। महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार जबरन रंग लगाने आदि का कार्य न होने पाये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, उपजिलाधिकारी सलोन चन्द्र प्रकाश, संबंधित थानाध्यक्ष व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।