रायबरेली DM की अनोखी पहल, 199 दिव्यांग बच्चों को वितरित किए उपकरण

रायबरेली के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सोमवार को राही बीआरसी के परिसर में उपकरणों का वितरण किया गया। दिव्यांग बच्चों को जरुरी उपकरण जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने वितरित करते हुए बच्चों को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 December 2024, 6:33 PM IST
google-preferred

रायबरेली: परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सोमवार को राही बीआरसी के परिसर में उपकरणों का वितरण किया गया। दिव्यांग बच्चों को जरुरी उपकरण जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने वितरित करते हुए बच्चों को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विभिन्न दिव्यांगता से पीड़ित 199 बच्चों को विभिन्न जरूरी उपकरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से प्रदान किए गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीआरसी राही में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों और अभिभावकों से बात करते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि सरकार की तरफ से दिव्यांग बच्चों के लिए बेसिक, माध्यमिक और स्नातक स्तर पर भी पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। सरकारी नौकरियों में आरक्षण भी दिया जा रहा है। सरकार दिव्यांग बच्चों का जीवनस्तर सुधारने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा मुख्य धारा में समाहित करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। सभी अभिभावकों से मेरी अपील है कि योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं और दिव्यांग बच्चों को आगे बढ़ाएं।

उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांग बच्चे जो खुद विद्यालय आ-जा नहीं सकते उन्हें विद्यालय लाने के लिए अभिभावकों को एस्कॉर्ट अलाउंस दिया जा रहा है। दिव्यांग बालिकाओं को नियमित रूप से विद्यालय लाने व सशक्त बनाने के लिए स्टाइपेंड दिया जा रहा है। सरकार की तरफ से दी जा रही इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं हैं, जरूरत उनकी प्रतिभा को निखारने की है। आज दिव्यांगजन हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। आज बच्चों को दिए गए इन उपकरणों से दिव्यांग बच्चों को दैनिक गतिविधियों और शिक्षा में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। इन उपकरणों की सहायता से बच्चों के जीवन में बदलाव आएगा। 

खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल ने बताया कि आज 8 ब्लॉक व नगर क्षेत्र में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को उपकरणों का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि 25 ट्राई साइकिल, 56  व्हीलचेयर,  37 सीपी चेयर, 4 बैसाखी, 24 एल्बो क्रेच, 5 टीएलएम किट, 9 ब्रेल किट, 3 सुगम केन, 36 हियरिंग एट, 43 कैलीपर दिव्यांग बच्चों को वितरित गए हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से आये मूक बधिर, दृष्टिबाधित, मानसिक विकलांग, अस्थि विकलांग तथा बहुविकलांगता से ग्रसित बच्चों को उपकरण वितरित किए गए। 

इस मौके डीसी सत्यम वर्मा, शिक्षक प्रतिनिधि राजेश शुक्ला, गंगा प्रसाद, गजेंद्र सिंह, दिलीप गुप्ता, निरुपमा बाजपेई, रेनू शुक्ला, सुनीता सिंह, विशेष शिक्षकों नरेश सक्सेना, मल्लिका सक्सेना  राजेश शुक्ला  अभय प्रकाश श्रीवास्तव, शैलेश मौर्या, बृजेश यादव, जितेंद्र कुमार, शिवनंदन, मधु सिंह, राकेश सिंह, जया शुक्ला, अनूप , विजय, प्रेम बहादुर, चन्द्र प्रकाश, सुमन देवी, राजेश, अजय कुमार, जितेंद्र आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक द्विवेदी ने किया।

Published : 
  • 16 December 2024, 6:33 PM IST

Advertisement
Advertisement