डीएमअनुनय झा क्यों हुए ईओ फरेंदा के कार्यो से नाराज? दे डाली चेतावनी
महराजंगज जनपद में नगर पंचायत आनंदनगर के अधिशासी अधिकारी के कार्यों से जिलाधिकारी बेहद नाराज है। डीएम ने उनको कड़ी चेतावनी दी ह। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के नगरीय निकायों एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गयी।
समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निकायों में टाइड व अनटाइड ग्रान्ट के अंतर्गत प्रस्तावित निर्माण कार्य/उच्चीकरण को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के भीतर पूर्ण कराये।
यह भी पढ़ें |
BDO कार्यालय में भिड़े दो जनप्रतिनिधि, चले लात घुसे, अफरा-तफरी, जानिए पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिलाधिकारी ने कहा कि 50 प्रतिशत से कम प्रगति पर निकाय के ईओ और जेई व्यग्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।
ईओ आनन्दनगर की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त करते हुए कड़ी चेतावनी भी दी। इस दौरान समीक्षा में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ पुष्पलता मंगल, सिसवा चेयरमैन प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, चेयरमैन घुघुली, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर रमेश कुमार, निकायों के ईओ और जेई उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: हर घर जल योजना की राह में अड़चनें, बढैयपुरवा में जलापूर्ति अधूरी