देवरिया: डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण, दिये ये निर्देश

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

निरीक्षण करते डीएम व एसपी
निरीक्षण करते डीएम व एसपी


देवरिया: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संकल्प ने संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेयजल व स्वच्छता व्यवस्था पर संतोष जताया। डीएम ने दवाओं की उपलब्धता एवं ओपीडी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कारागार में निरीक्षण के समय सात कैदी चिकित्सारत मिले। उन्होंने जेल मैन्युअल के मुताबिक मिल रही सुविधाओं के संबन्ध में जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान परिसर में वह एक-एक बैरक में पहुंचे और वहीं की स्थिति देखी। साथ ही बैरक में रह रहे बंदियों व कैदियों से उनकी समस्याएं भी पूछीं। उन्होंने बंदियों को उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण कर लेने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाकशाला का भी जायजा लिया और खाने की गुणवत्ता के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल प्रशासन से जेल की समस्त गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे काम करते मिले। इस दौरान जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ला सहित कारागार प्रशासन के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार