जोकोविच की नजरें फेडरर के रिकार्ड पर

आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब के साथ अपना 17वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच ने चेताया है कि अब उनकी नजरें रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड पर लगी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2020, 12:49 PM IST
google-preferred

मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब के साथ अपना 17वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच ने चेताया है कि अब उनकी नजरें रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड पर लगी है।

यह भी पढ़ें: Sports- फेडरर को ध्वस्त कर जोकोविच 8वीं बार फाइनल में

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने जोकोविच ने डोमिनिक थिएम को पांच सेटों में हराकर आठवीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन जीता। फेडरर और नडाल ही उनके अलावा ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक ग्रैंडस्लैम आठ या अधिक बार जीत चुके हैं।

सर्बिया के इस खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ अपने कैरियर के इस चरण में मेरे लिये सबसे अहम ग्रैंडस्लैम हैं।’’

यह भी पढ़ें: रोहित के छक्के से भारत ने रचा इतिहास, रोमांचक मुकाबले में हारी न्यूजीलैंड

उन्होंने कहा ,‘‘ ग्रैंडस्लैम की वजह से ही मैं खेल रहा हूं। मेरी नजरें सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकार्ड बनाने पर लगी है। यही सबसे बड़ा लक्ष्य है।’’ (भाषा)