जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE: तबलीगी जमात में शामिल लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

सुबह पहले जब लोगों ने यह खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ी कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल होकर महराजगंज पहुंचे 21 में से 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आय़ी है तो चारों ओर हड़कंप मच गया। इस पुष्टि के बाद जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार डाइनामाइट न्यूज़ पर लाइव हैं। सुनिये उन्होंने क्या कहा..

Updated : 4 April 2020, 10:37 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल होकर महराजगंज पहुंचे 21 में से 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आय़ी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गयी है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कहर ने महराजगंज जिले को भी लिया अपनी चपेट में, 6 मरीज मिलने से मचा हड़कंप

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इन सभी पर सूचना छिपाने और एपेडमिक एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

कोरोना से रोकथाम के लिए डीएम डा. उज्ज्वल कुमार लगातार अपनी टीम के साथ जिले के विभिन्न इलाकों का जायजा ले रहे हैं। 

Published : 
  • 4 April 2020, 10:37 AM IST