पनियरा में प्रधान संघ के अध्यक्ष और ग्राम विकास अधिकारी के बीच हाथापाई, वीडियो वायरल
महराजगंज में हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक/प्रधान संघ के ब्लॉ़क अध्यक्ष का सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरा मामला

महराजगंज: पनियरा ब्लॉक में गुरूवार को उस समय गहमा गहमी मच गयी, जब हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक/सोहास गांव के ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी हरिलाल चौधरी के बीच अचानक हाथापाई होने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद मामले को किसी तरह शांत करवाया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पनियरा ब्लॉक के सोहास गांव में कराए गये कार्यों के भुगतान के लिए प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सतीश सिंह ब्लॉक पहुंचे थे। उस समय ब्लॉक में सोहस गांव के ग्राम विकास अधिकारी हरिलाल चौधरी भी मौजूद थे।
भुगतान को लेकर पहले तो दोनों में कहासुनी हुई। फिर अचानक मामला गरमा गया और बात हाथापाई तक पहुँच गई। वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने मामले को कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह शांत करवाया।
हाथापाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस सम्बन्ध में प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष और हिंदु युवा वाहिनी के जिला संयोजक सतीश सिंह ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी हरिलाल चौधरी भुगतान नही कर रहे हैं और हर काम में 60/40 का रेशियो मांग रहे हैं। जिसको लेकर कहासुनी हो गई है।
ग्राम विकास अधिकारी का बयान
यह भी पढ़ें |
महराजगंज निवासी मैनुद्दीन की सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत, चालक का कर रहा था काम
इस पूरे मामले पर ग्राम विकास अधिकारी हरिलाल चौधरी का कहना है कि मुझपर दबाव बना कर फर्जी भुगतान करवाने की कोशिश की जा रही है। भुगतान न करने पर ब्लाक परिसर में मेरे साथ हाथापाई की गई है।