चारों भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों को पहले मुकाबले में मिली हार

भारत के चार ग्रीको रोमन पहलवानों को विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को अपने पहले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2019, 3:05 PM IST
google-preferred

नूर सुल्तान: भारत के चार ग्रीको रोमन पहलवानों को विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को अपने पहले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Sports: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान होंगी रानी 

यह भी पढ़ें: आर्चर के कहर ने ऑस्ट्रेलिया को समेटा, स्मिथ चौथे शतक से चूके 

55 किलोग्राम वर्ग में मंजीत अपना पहला मुकाबला अजरबेजान के एलदानीज़ अज़ीज़ली से 0-8 से हार गए। सागर कुमार 63 किलोग्राम वर्ग के क्वालिफिकेशन राउंड में अपना पहला मुकाबला मेजबान देश कजाखस्तान के अलमत केबीसपायेव से 0-9 से हार गए। (वार्ता )