

भारत के चार ग्रीको रोमन पहलवानों को विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को अपने पहले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
नूर सुल्तान: भारत के चार ग्रीको रोमन पहलवानों को विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को अपने पहले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Sports: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान होंगी रानी
यह भी पढ़ें: आर्चर के कहर ने ऑस्ट्रेलिया को समेटा, स्मिथ चौथे शतक से चूके
55 किलोग्राम वर्ग में मंजीत अपना पहला मुकाबला अजरबेजान के एलदानीज़ अज़ीज़ली से 0-8 से हार गए। सागर कुमार 63 किलोग्राम वर्ग के क्वालिफिकेशन राउंड में अपना पहला मुकाबला मेजबान देश कजाखस्तान के अलमत केबीसपायेव से 0-9 से हार गए। (वार्ता )