Dimple Yadav on Union Budget: महिलाएं, महंगाई और किचन पर ध्यान नहीं, डिंपल यादव ने देखिये क्या कहा बजट पर

मोदी सरकार 3.0 के बजट पहले बजट पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 July 2024, 1:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट अबसे थोड़ी देर पहले संसद में पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में कई घोषणाएं की। बजट भाषण पूरा होने के बाद केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रियाएं आने लगी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी मोदी सरकार के बजट पर बड़ा बयान दिया है। डिंपल यादव ने बजट को लेकर सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े किये हैं। 

डिंपल यादव ने कहा कि इस बजट में महिलाओं और किचन का कोई ध्यान नहीं रखा गया। सरकार मंहगाई को रोकने के लिये कोई कदम नहीं उठाना चाहती। 

डिंपल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ज कुछ प्रावधान बजट मं होना चाहिए था, वो कुछ भी नहीं है। सरकार ने किचन का ध्यान नहीं रखा क्योंकि सरकार मंहगाई के बारे में कोई कदम नहीं उठाना चाह रही है।

Published : 
  • 23 July 2024, 1:43 PM IST