Digital Arrest: सुप्रीम कोर्ट, जज और पुलिस; साइबर अपराधियों ने जानिये कैसे लूटा महिला को

साइबर अपराधियों ने Digital Arrest के जरिए एक महिला को लाखों रुपयों की चपत लगा दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 April 2025, 4:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: डिजिटल अरेस्ट के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर अपराधी इतने चालाक हैं कि नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को परेशान कर रहे हैं और उनके एकाउंट खाली कर रहे हैं। जबकि सरकार और तमाम एजेंस‍ियां लोगों को अपने तरीके से जागरूक कर रही हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना मुंबई के पूर्वी उपनगर की बताई जा रही है। फोन करने वाले ने खुद को टेलिकॉम अथॉरिटी का कर्मचारी बताया। महिला से कहा कि उनके नंबर का गलत इस्‍तेमाल हो रहा है। महिला को बताया गया कि उनके खिलाफ कोलाबा पुलिस स्‍टेशन में कंप्‍लेंट दर्ज कराई गई है।

ज्यादातर साइबर अपराधी बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे। 80 साल की महिला को डिजिटल अरेस्‍ट करके 30 लाख रुपये की चपत लगा दी गई। महिला को नकली सुप्रीम कोर्ट, नकली पुलिस, नकली जज सब दिखाया गया। हालात रियल बनाने के लिए महिला से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए उन्‍हें सफेद साड़ी पहननी है।

साइबर धोखेबाजों के चंगुल में फंसने का जब तक महिला को एहसास होता, वह रकम गंवा चुकी थीं। 

Published :