धीरेंद्र शास्त्री मेरठ में करेंगे कथा, Video जारी कर कही बड़ी बात..

डीएन ब्यूरो

मेरठ के जागृति विहार में 25 मार्च को होने वाली आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा को लेकर तैयारी की जा रही है। वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा


मेरठ:  यूपी के मेरठ के जागृति विहार में 25 मार्च को होने वाली आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा को लेकर आयोजन समिति के साथ ही शहर के लोग भी उत्साहित हैं। सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। वहीं कथावाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर मेरठ व आसपास के लोगों से क्रांतिधरा में आकर हनुमान जी की कथा सुनने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा भव्य दिव्य तैयारियां करें, मुद्दरधारी मेरठ आएंगे। यह सबसे बड़ी खुशखबरी है। 

 25 मार्च से 29 मार्च तक

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में होने वाली हनुमान कथा, दिव्य दरबार को लेकर वीडियो जारी किया है। उन्होंने वीडियो में कहा है कि मेरठ में पांच दिवसीय कथा का आयोजन होने जा रहा है। 25 मार्च से 29 मार्च तक हनुमान चरित्र के साथ ही हनुमान कथा व हनुमान कथा के माध्यम से हनुमान की लीलाओं का वर्णन किया जाएगा। खुशी की बात है कि कथा जीवन जीने का तरीका सिखाती है। 

यह भी पढ़ें | Crime in Deoria: देवरिया में मानवता हुई शर्मसार, बीमार महिला के साथ दुराचार

सनातन क्रांति की भावना

चारों युगों में प्रताप है। क्रांति की धरती पर यह कथा होने जा रही है। यह बहुत ही अद्भुत होने जा रही है। यह एक भव्य आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने कथा के आयोजन के लिए आयोजकों नीरज मित्तल, संजय त्रिपाठी, राजेश खन्ना, ऋषि त्यागी, संजीव मित्तल आदि का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कथा को सुनाने का उद्देश्य हिंदुत्व की बात करना है। सनातन क्रांति की भावना जागृत होगी। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का दृढ़ संकल्प लिया जाएगा।

बैरियर लगाकर भीड़ को नियंत्रित 

यह भी पढ़ें | UP News: हंडिया में खाकी वर्दी शर्मसार! पुलिस पर लगे गंभीर आरोप; जानें क्या है पूरा मामला

जागृति विहार एक्सटेंशन में 25 मार्च से शुरू हो रही बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शाखी की हनुमान कथा के लिए यातायात प्रबंधन योजना तैयार की गई है। योजना के अनुसार कथा स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर बैरियर लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। बैरियर प्वाइंट के पास पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। कथा स्थल की ओर जाने वाले मार्गों पर कुल आठ बैरियर प्वाइंट तैयार किए गए हैं। पहले दो बैरियर प्वाइंट (प्रथम और द्वितीय) कीर्ति पैलेस चौकी के पास वाली सड़क पर बनाए गए हैं। तीसरा बैरियर प्वाइंट एक्सटेंशन पुलिया पार करने के बाद रिंग रोड पर बनाया गया है। चौथा बैरियर प्वाइंट कथा स्थल से सटे मुख्य मार्ग पर बनाया गया है। 










संबंधित समाचार