डीएफएस ने नववर्ष के जश्न को लेकर दिल्ली में प्रमुख स्थानों पर दमकल की गाड़ियां तैनात कीं

राष्ट्रीय राजधानी में जहां एक तरफ नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयारी चल रही हैं, वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने भी अपने इंतजाम कर लिए हैं जिससे कि जश्न अच्छी तरह से मनाया जा सके। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 December 2023, 3:49 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में जहां एक तरफ नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयारी चल रही हैं, वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने भी अपने इंतजाम कर लिए हैं जिससे कि जश्न अच्छी तरह से मनाया जा सके। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विभाग ने दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर अग्निशमन गाड़ियां तैनात की हैं जहां धूमधाम से जश्न मनाने और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ होने की संभावना है।

डीएफएस के प्रमुख अतुल गर्ग ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''डीएफएस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा के लिए विस्तृत व्यवस्था की है और इसके अलावा दमकल केंद्रों को अलर्ट पर रखा है। निम्नलिखित स्थानों पर दमकल की गाड़ी को तैनात रखा जाएगा जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं।'

अधिकारियों ने शहर में 10 से 12 संवेदनशील स्थानों की पहचान की है जहां विशेष व्यवस्था की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इन स्थानों में अंसल प्लाजा, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, पालिका बाजार, गांधी नगर मार्केट, पैसिफिक मॉल, रानी बाग मार्केट, छतरपुर, मजनू का टीला, हौज खास विलेज मार्केट, गुरु हनुमान मार्ग, एयरो सिटी, मुखर्जी नगर और कालकाजी मंदिर क्षेत्र शामिल हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में भारी पुलिस तैनाती के साथ सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।