देवरिया: एक्सीडेंट में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में एक बाइक सवार युवक की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2024, 1:32 PM IST
google-preferred

देवरिया: उत्तर प्रदेश सड़क दुर्घटना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। देवरिया जनपद बाइक सवार युवक की बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत होने से युवक के परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसा देवरिया के महुआ डीह थाना क्षेत्र का है।  जहां 22 वर्षीय करजहा निवासी दुर्गेश कुमार जो मजदूरी का काम करता था। रोज की तरह कल भी काम करके अपने घर वापस जा रहा था। 

इसी दौरन देवरिया हाटा पर आमने-सामने बाइक की टक्कर हो जाने से दुर्गेश बाइक लेकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।  

हादसे को बाद अगल-बगल के लोगों ने आनंन फानन में युवक को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया,जहां चिकित्सक ने जांचों प्रांत मृतक घोषित कर दिया।

घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। इस घटना को लेकर गांव में कोहराम मचा हुआं है।