Deoria News: देवरिया में दर्दनाक हादसा, देखते ही देखते मौत के मुंह में समाया किशोर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में एक किशोर की देखते ही देखते मौत हो गई। पीड़ित परिजनों मं कोहराम मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देवरिया में दर्दनाक हादसा
देवरिया में दर्दनाक हादसा


देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में एक किशोर देखते ही देखते तालाब में समा गया। तालाब में डूबने से किशोर की अकाल मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मदरसन की है। जहां सोमवार शाम को एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के मुताबिक मदरसन गांव में सोमवार शाम ग्रामीणों को एक किशोर का शव गांव के तालाब में उतराता दिखाई दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक किशोर की डूबने से मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें | Police Transfer in Deoria: देवरिया में कई पुलिसकर्मियों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

मृतक की पहचान मदरसन गांव निवासी आर्यन गुप्ता (10 वर्ष) पुत्र स्वं मुकेश गुप्ता के रुप में की गई।

मृतक के बड़े भाई ने बताया कि आर्यन सुबह खेलने के लिए निकला था। देर शाम तक जब वो घर वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन में जुटे थे। इसी बीच तालाब में शव उतराने की सूचना मिली। 

मृत किशोर दिव्यांग था और तीन भाइयों में आर्यन मझला था। बेटे आर्यन की मौत पर मां गिरिजा देवी और घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें | देवरिया: Mathura Chhapra Express की जनरल बोगी में लगी आग, मची अफरातफरी

थानाध्यक्ष का बयान 
थानाध्यक्ष गौरी बाजार दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार