Deoria: हाथों में झाडू लिए नज़र आए विधायक और डीएम, जानिए क्यों की साफ-सफाई

बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 April 2025, 5:37 PM IST
google-preferred

देवरिया: भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मद्देनजर रविवार को जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह की मौजूदगी में अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी स्मारक स्थल की साफ-सफाई की गई।

डाइनानाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अवसर पर सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने जनपदवासियों से अपील की कि 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को पूरे उत्साह व सौहार्द के साथ धूमधाम से मनाएं। 

आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहब का योगदान अतुलनीय है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि शासन की मंशानुरूप 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती अत्यंत गरिमा व समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें डॉ. अंबेडकर के विचारों, उनके जीवन, संघर्षों और संविधान निर्माण में उनके योगदान के विषय में आमजन को बताया जाएगा।   

स्वच्छता कार्यक्रम में एडीएम (प्रशासन) जैनेंद्र सिंह, ईओ संजय तिवारी, रमेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Published : 
  • 13 April 2025, 5:37 PM IST