देवरिया: अमवा घाट पर पुल के नीचे मिली युवक की लाश, क्षेत्र में दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश के देवरिया में बुधवार की रात बारात मे आए हुए एक युवक की हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंका पाया गया। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2024, 3:52 PM IST
google-preferred

देवरिया: उत्तर प्रदेश के  देवरिया में बुधवार की रात बारात मे आए हुए एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था। युवक की हत्या कर  शव को पुल के नीचे फेंका पाया गया। पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंडक नदी अमवा घाट पुल के नीचे बुधवार की रात बारात मे आए हुए एक युवक की हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंका दिया गया था। 

पुलिस के अनुसार  रात के अंधेरे में सुनसान स्थान पर व्यक्ति  की हत्या कर शव को यहां फेंका गया मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र राजकुमार प्रसाद थाना बिजलीपुर जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है।

बरियारपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 चौकी टोला में बुधवार को बिहार से एक बारात आई थी। बारात में पवन कुमार भी आया था। गुरुवार की सुबह उसका शव गंडक नदी आम घाट पुल के नीचे मिला। 

पुलिस शव मिलने के बाद बारात में आए हुए कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई। युवक की हत्या किसने की क्योंकि पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है साथ ही साथ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेजा।

Published :