

यूपी के देवरिया जिले से जहाँ बसपा सुप्रीमो मायावती ने संदेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: उत्तर प्रदेश की देवरिया लोकसभा सीट से बसपा सुप्रीमो मायावती ने संदेश यादव को पार्टी उम्मीदवार बनाया है। देवरिया सदर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने पहुंचे बसपा प्रत्याशी सन्देश यादव को नहीं पता कि देवरिया की चीनी मिलें बसपा राज में बिकी थीं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूर्व विधायक आनंद यादव के पुत्र संदेश यादव देवरिया जनपद की खुखुंदू थाना क्षेत्र के निवासी हैं। यह काफी दिनों से ग्राम प्रधान रहे, राजनीतिक जीवन भी लंबा रहा। लोगों की माने तो राजनीतिक सफर काफी पारिवारिक पुराना रहा है। इनके पिता आनंद यादव पूर्व में विधायक रहे।
संदेश यादव ने वर्तमान केंद्र सरकार पर तंज कसा और कहा कि कहा कि जो दो युवा पहले नौकरी करते थे उनकी भी नौकरी छूट चुकी है।
उन्होंने कहा कि देवरिया शहर में जाम की समस्या अधिक है। अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो सबसे पहले जाम की समस्या से देवरिया की आम जनता को निजात दिलाऊँगा।
देवरिया से शिक्षा और रोजगार के पलायन को रोकूँगा। देवरिया की बन्द पड़ी चीनी मिलों को खुलवाने के लिये सार्थक पहल करुगा।