Protest In Amethi: कृमि लेयर लागू न होने पर विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन

यूपी के अमेठी में भारत बंद (Bharat Band) को लेकर अलग-अलग संगठनों ने प्रदर्शन किया है। जिले में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 August 2024, 3:18 PM IST
google-preferred

अमेठी: जिले में आज भारत बंद (Bharat Band) को लेकर अलग-अलग संगठनों ने प्रदर्शन किया है। एससी एसटी आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा जारी कृमि लेयर लागू किये जाने के आदेश का अनुपालन न किये जाने को लेकर अलग-अलग संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वावन किया था, जिसका आज अमेठी में मिला जुला असर देखने को मिला। बसपा समेत कई संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट जाकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एससी एसटी आरक्षण (Sc St Reservation) में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी कृमि लेयर का अनुपालन न किये जाने को लेकर कई संगठनो द्वारा भारत बंद का एलान किया गया है। आज अमेठी में अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भारत बंद को लेकर प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन सौंपा।

कई थानों की फोर्स तैनात
भारत बंद को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुये थे। गौरीगंज (Gauriganj) स्थित कलेक्ट्रेट के आसपास कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं किसी विषम परिस्थिति से निपटने के लिये फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा एलआईयू के भी अधिकारियों को भी अलग अलग प्वाइंट पर तैनात किया गया है।

पीएसी भी है तैनात
कलेक्ट्रेट तिराहे पर मुंशीगज (Munsiganj) और संग्रामपुर (Sangrampur) पुलिस को तैनात किया गया है जो प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट तक ले के जा रहे है। इसके अलावा पीएसी और बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।