Udyog Vyapar Pratinidhi Mandal: व्यापारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा मांग-पत्र, लगे अवैध वसूली के आरोप
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने आज व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये पूरी खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिलाधिकारी को सम्बोधित एक मांग-पत्र सिटी मजिस्ट्रेट राम औतार को सौंपने पहुंचा। इस मांग-पत्र में व्यापारियों ने ग्राम सेना चक निवासी घनश्याम मौर्या पर आरोप लगाया कि वह व्यापारियों को झूठी और मनगढ़ंत शिकायतों के माध्यम से लगातार परेशान कर रहा है और अवैध तरीके से धन वसूलने का प्रयास कर रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मांग-पत्र में यह बताया गया कि घनश्याम मौर्या द्वारा व्यापारियों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर उन्हें परेशान किया जाता है। आरोप है कि वह व्यापारियों से जबरन सामान लेता है और पैसा मांगने पर उन्हें बर्बाद करने की धमकी देता है। इसके अलावा, मौर्या ने दुकानदारों से स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि उन्हें व्यापार करना है तो उसे फिरौती के रूप में पैसे देने होंगे।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: DM ने पेंशनर्स दिवस पर पेंशन धारकों को समय से निस्तारण करने के दिये निर्देश
व्यापारियों का कहना है कि यह व्यक्ति छोटे व्यापारियों को निशाना बनाकर उनसे अवैध रूप से धन वसूलता है और उनका सामान भी हड़प लेता है। इस बारे में जाँच कराए जाने की मांग की गई है, ताकि इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही मांग-पत्र में यह भी कहा गया कि घनश्याम मौर्या की झूठी शिकायतों से खाद्य विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य क्षेत्रीय अधिकारी भी प्रभावित हो रहे हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट राम औतार ने इस मांग-पत्र को संबंधित अधिकारियों तक पहुँचाने और समस्या का समाधान करने की बात कही। उन्होंने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले की गंभीरता से जाँच करवाई जाएगी और संबंधित आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: रायबरेली में होली की खास तैयारियों पर जानिये ये बड़े अपडेट