Parliament Budget Session: अडानी मामले पर JPC की मांग, विपक्ष का जोरदार हंगामा, संसद की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

अडानी मामले पर जेपीसी की मांग को लेकर शुक्रवार को विपक्षी दलों ने संसद में जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2023, 3:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बजट सत्र के दौरान संसद में अडानी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस समेत विपक्षी दल शुक्रवार को अडानी मामले जांच के लिये जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) गठित कराने पर अड़े रहे। जीपीसी गठन की मांग को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद दोनों दोनों सदनों यानी राज्य सभा और लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार यानी 6 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया गया। 

शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दलों के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर हमला बोलते हुए विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया।

बजट सत्र में अडानी समूह पर चर्चा और जेपीसी गठित करने की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार सुबह से ही जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे और राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक के लिये स्थगित की गई। 

दोपहर बाद भी दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी दल अडानी मामले की जांच की मांग पर अड़े रहे। इसी मांग को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। शोर शराबे और हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिये स्थगित कर दी गई है। इसी मांग को लेकर कल गुरूवार को भी सदन का कामकाज बाधित हुआ था। 

इससे पहले, कांग्रेस के कई राज्यसभा सदस्यों ने अडानी समूह के खिलाफ ‘‘हिंडनबर्ग रिसर्च'' द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़े मामले पर चर्चा की मांग करते हुए शुक्रवार को कार्यस्थगन के नोटिस दिए। राज्यसभा सदस्यों प्रमोद तिवारी, सैयद नासिर हुसैन, कुमार केतकर, अमी याग्निक और नीरज डांगी ने नियम 267 के तहत प्रश्नकाल और दूसरे विधायी कार्यों को स्थगित करके चर्चा की मांग की है।

इससे पहले कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने संसद में बैठक की, जिसमें अडानी मामले को लेकर रणनीति बनाने पर समान विचारधारा वाले विपक्षी दल शामिल रहे। कांग्रेस की बैठक में 16 विपक्षी पार्टियां मौजूद रहीं।

बैठक के बाद ने कहा कि अगर आज सदन अडानी पर चर्चा नहीं की गई तो सदन में ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। 

अडानी समूह के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह अडानी का नहीं बल्कि पीएम मोदी का भ्रष्टाचार है।