फतेहपुर: भीम आर्मी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, संभल हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष ने संभल हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
'पहले से नहीं की गई कोई तैयारी'
डाइनमाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, ज्ञापन देने के बाद भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष राजेश पाटिल ने कहा कि संभल जिले में विगत 24 नवंबर के दिन कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वे करने जब जिला प्रशासन पहुंचा, तो पहले से कोई तैयारी नहीं की गई थी। जिस कारण वहां दंगा हो गया और 4 युवकों की दंगा में जान चली गई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: प्रधान ने चकरोड पर अवैध कब्जा हटाने की लगाई गुहार, जानें पूरा मामला
इस दौरान आम नागरिक व पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। दंगे के कारण आज भी संभल जिला में स्कूल, कॉलेज व दुकानें बंद चल रही है।
संभल हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग
राजेश पाटिल ने आगे कहा कि दंगे के बाद पुलिस का रवैये सही नहीं है। पुलिस अज्ञात के नाम पर घरों में घुसकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रही है। वर्तमान समय में वहां की कानून व्यवस्था ठीक नहीं है, इसलिए भीम आर्मी महामहिम राष्ट्रपति से मांग करता है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच की जाए और पुलिस को निर्देश दिया जाए कि किसी भी निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाए।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur Bar Association Elections: फतेहपुर बार एसोसिएशन के चुनाव पर बड़ा अपडेट
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर शिव कुमार, विजय कुमार, मुन्ना लोधी, नरेंद्र लोधी, कौशल किशोर, प्रदीप कुमार, बबलू मौर्य सहित संगठन के तमाम लोग मौजूद रहे।