Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई ठंड, हवा की गुणवत्ता में भी सुधार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश ने ठंड बढ़ा दी है और वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई ठंड
दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई ठंड


नयी दिल्ली: दिल्ली में बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश ने ठंड बढ़ा दी है और वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े बजे तक, पिछले 24 घंटे की अवधि में 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है, जबकि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 100 प्रतिशत रही।

यह भी पढ़ें: शराब के झगड़े में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौसम विज्ञानियों ने दिन के समय सामान्य तौर पर बादल छाए रहने और बेहद हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, जानिए क्या बोले

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बुधवार को भी बारिश हुई और शहर के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है।

इसके साथ ही बृहस्पतिवार को सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 250 दर्ज किया गया, जबकि बुधवार शाम सात बजे यह 386 था।

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।










संबंधित समाचार